वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ हुए फेल, नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा

वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के मैच में फेल हो गए हैं। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज इस मैच में डबल डिजिट मेृं भी नहीं जा सका।

भारत के तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से रविवार को पाकिस्तन के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप में जिस पारी की उम्मीद थी उस पर वह खरा नहीं उतर सके। बारिश के खलल के बाद मैच शुरू हुआ तो लगा कि वैभव कहर बनकर पाकिस्तान के गेंदबाजों पर टूटेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। वह सस्ते में आउट हो गए।

वैभव को मोहम्मद सेयाम ने अपन शिकार बनाया। सेयाम की गेंद ऑफ स्टम्प की लाइन से अंदर आई। लेकिन टप्पा खाने के बाद रुककर आई और यहीं वैभव से गलती हो गई। वह गेंद को भांप नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगते हुए सेयाम के हाथो में जा समाई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com