आर्सेनल क्लब के कोच आर्सेने वेंगर की इच्छा लीसेस्टर के खिलाड़ी रियाद माहरेज के साथ करार करने की है। हालांकि, उन्होंने खिलाड़ी के लिए अभी कोई प्रस्ताव तैयार नहीं किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 26 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल अगस्त में फोक्सिस के साथ चार साल का करार किया था, लेकिन उन्हें तब से ही क्लब से जाने के लिए कहा जा रहा है।
माहरेज ने पिछले साल लीसेस्टर को प्रीमियर लीग खिताब जीतने में मदद की थी, लेकिन इस साल क्लब ने लीग का समापन 12वें स्थान पर रहते हुए किया। वेंगर ने कहा, “हमने माहरेज को लिए कोई प्रस्ताव तय नहीं किया है। अभी तक तो नहीं। यह करार हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता।” आर्सेनल के कोच वेंगर ने कहा, “लीसेस्टर के चैम्पियनशिप जीतने में माहरेज की भूमिका अहम थी। इस साल क्लब के लिए सीजन अलग था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि माहरेज में अब वह कुशलता नहीं है।”