अगर आप मुसीबत में हो और कोई आकर आपकी जान बचा ले तो वह इंसान आपके लिए भगवान से कम नहीं होगा। ऐसा ही कुछ अमेरिका के डिक्सन में देखने को मिला जब एक व्यक्ति ने बहुत ही फिल्मी अंदाज में एक चलती हुई गाड़ी में घुसकर उसमें बैठे व्यक्ति की जान बचाई। इस व्यक्ति का नाम डिक्सन निवासी रैंडी टोम्पकिन्स है। डिक्सन पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि हमने देखा कि एक नीली गाड़ी उत्तरी गैलेना एवेन्यू की तरफ सफर कर रही है जो कि सभी ट्रेफिक सिंगन्ल तोड़ते हुए आगे बढ़ रही थी। इस गाड़ी का हमारी टीम के एक स्क्वॉड ने अपनी गाड़ी से पीछा किया।

वहीं एक ट्रक गुजर रहा था, जो कि रैंडी टोम्पकिन्स का था। रैंडी ने देखा कि उस नीली गाड़ी के ड्राइवर का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, जिसकी वजह से ड्राइवर गाड़ी नहीं चला पा रहा है और गाड़ी अपने आप चल रही है। इसके बाद रैंडी ने साइड में अपने ट्रक को लगाया और दौड़कर उस गाड़ी के शीशे से अंदर घुसकर उसके इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। वहीं पीछे से आ रहे डिक्सन पुलिस के अधिकारी गाड़ी के रुकते ही वहां पहुंच गए और उन्होंने उस गाड़ी के ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया। डिक्सन पुलिस के डैसबॉर्ड पर लगे एक कैमरे में यह पूरी घटना रिकोर्ड हुई जिसे ट्विटर पर डाला गया है
रैंडी ने बिना अपनी जान की परवाह किए उस ड्राइवर की जान बचाई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ की जा रही है। कई यूजर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि रैंडी सही मायनों में एक सुपर हीरो हैं। एक यूजर ने लिखा रैंडी बहुत ही अच्छे इंसान हैं क्योंकि उन्होंने जरुरत के वक्त एक जरुरतंद व्यक्ति की मदद की है। वहीं इस घटना के बारे में बताते हुए रैंडी ने भी अपने फेसबुक पर लिखा वाउ.. मैंने एक व्यक्ति की जिंदगी बचाई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
