शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जीरो की इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा हो रही हैं. सोमवार को ही इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ हुआ था जिसमें शाहरुख़ और सलमान की जोड़ी नजर आ रही थी और हाल ही में फिल्म का नया गाना रिलीज़ हो गया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
इस सॉन्ग का नाम है ‘इश्कबाजी’ जिसने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. आपको बता दें इस गाने में बउआ सिंह बने शाहरुख खान जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सॉन्ग में बउआ सिंह को बबीता कुमारी बनीं कटरीना द्वारा किस करते हुए दिखाया गया है. जैसे ही बबीता बउआ सिंह को किस देती है तो वो खुशी से पागल हो जाता है और कहता है- ‘दुनिया वालों तुमने लाइफ में कभी मेरी इज्जत नहीं की… हमेशा कहा- ये देखो बौना जा रहा है…ये देखो बौना आ रहा है…आज उसी बोने को बबीता कुमारी ने होठो पर चूम लिया है…’
अपनी पेंटी खिसका कर इस हसीना ने दिए ऐसे अश्लील पोज़, देखकर लोग हो रहे पागल
इसके बाद इस पार्टी सॉन्ग की शुरुआत हो जाती हैं. सभी को शाहरुख़ और कैटरीना की किस बहुत पसंद आ रही हैं. आपको बता दें इस फिल्म में शाहरुख़ और कैटरीना के साथ अनुष्का भी नजर आने वाली हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal