ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर रिलीज हो गई है. फिल्म में सैफ अली खान एक विलेन के किरदार में हैं. फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम उदयभान राठौड़ है.

फिल्म में सैफ अली खान के कैरेक्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. सैफ का विलेन किरदार लोगों को खूब भा रहा है. सैफ लंबे समय बाद विलेन के रोल में नजर आए हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग को देखकर लगता है कि शायद ये फिल्म सैफ अली खान के डूबते करियर को बचाने में मददगार साबित हो.
इससे पहले सैफ की कई फिल्में लगातार फ्लॉप रही हैं. सैफ अली खान की बॉम्बे टॉकीज (2013), गो गोवा गोन (2013), बुलेट राजा (2013), हमशक्ल्स (2014), हैप्पी एंडिंग (2014), डॉली की डोली (2015), फैंटम (2015), रंगून (2017), शेफ (2017), कालाकांडी (2018), बाजार (2018), लाल कप्तान (2019) सभी फिल्में फ्लॉप रही हैं.
बता दें कि विलेन के रोल में सैफ को काफी पसंद किया जाता है. इससे पहले सैफ फिल्म ओंकारा में लगड़ा त्यागी के रोल में थे. लगड़ा त्यागी के कैरेक्टर में सैफ ने खूब वाहवाही लूटी थी.
इस फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर खान मुख्य भूमिकाओं में थीं. फिल्म तानाजी में भी सैफ को काफी पसंद किया जा रहा है. कहना गलत नहीं होगा कि विलेन के रोल में सैफ को पब्लिक ज्यादा पसंद करती है.
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें सैफ फिल्म जवानी जानेमन में नजर आने वाले हैं. फिल्म 31 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में तब्बू और आलिया फर्नीचरवाला भी अहम भूमिकाओं में हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal