विधानसभा का आगामी सत्र देहरादून या गैरसैंण में होगा? इस असमंजस को अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने दूर कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि गैरसैंण में सत्र आयोजन की तैयारियां पूरी हैं। उन्होंने कहा कि देहरादून या गैरसैण जहां भी सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया जाएगा, वहां सत्र को बेहतरीन तरीके से आयोजित किया जाएगा।

विदित है कि विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सर्वदलीय बैठक के दौरान आगामी सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र देहरादून अथवा गैरसैंण कहीं भी हो उसके लिए विधानसभा सचिवालय पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने कहा कि गैरसैंण में भी यदि सत्र होता है तो उसके लिए भी भराड़ीसैंण विधान सभा परिसर में सत्र से संबंधित सभी व्यवस्थाएं एवं आवश्यक तैयारी है। विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर के बाद ही आगामी सत्र आहुत किए जाने की उम्मीद जताई है| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सोमवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक के दौरान सत्र को लेकर ही चर्चा वार्ता होनी है।
बता दें कि सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, मौ शहजाद सहित निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा एवं संजय डोभाल को भी आमंत्रित किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal