हम सभी के साथ लाइफ में कुछ ऐसा होता है या कोई ऐसा व्यक्ति आता है जब हमे लगता की वो हमारे लिए इम्पोर्टेन्ट है और जब हम किसी को दिल से पसंद करते हैं तो उसके इस दुनिया से जाने के बाद भी हम उसे कई बार दिल से याद करते हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ जब विदेश की सड़क पर उन्हें ऐसा एहसास हुआ कि दिग्गज फिल्ममेकर और डायरेक्टर यश चोपड़ा उनकी फिल्म का गाना गा रहे हैं और वो उस गाने को सुनकर गाने में बाह कर इमोशनल हो गए |
उस इमोशनल पल को शाहरुख ने न ही सिर्फ वीडियो में कैद किया बल्कि फैंस के साथ शेयर भी किया. अब विदेश की सड़क किनारे गाने वाले इस स्ट्रीट सिंगर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है. शाहरुख ने एक स्ट्रीट संगीतकार को अपने कैमरे में कैद किया है. यह म्यूजिशियन शाहरुख और यश चोपड़ा की सुपरडुपर हिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम…’ की धुन बजाने के साथ अपने ही तरीके में इसे गा भी रहा था. वीडियो को ट्वीट करते हुए, सुपरस्टार ने लिखा, “अचानक बस… यशजी याद आए. शायद यह गायकों की टोपी है?”
यह तो सभी को पता है कि यश चोपड़ा का निधन 2012 में शाहरुख खान-कैटरीना कैफ-अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘जब तक है जान’ की शूटिंग पूरी करने के ठीक बाद हो गया था. बॉलीवुड में आज भी यश चोपड़ा और शाहरुख खान की जोड़ी वाली फिल्में जमकर पसंद की जाती हैं. आज भी फिल्ममेकर और डायरेक्टर यश चोपड़ा को सभी याद करते है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal