विदेश जाकर भी नशे का मोह नहीं छोड़ रहे पंजाबी युवक, फ्रांस में 250 के करीब नशेड़ी

नशे की लत का शिकार पंजाब के युवक विदेशों में जाकर भी नशे से दूर नहीं हो पा रहे हैं. पंजाब की गैर सरकारी संस्था डॉन आरआर ने खुलासा किया है कि फ्रांस में रह रहे पंजाब के करीब 250 लोग नशे की दलदल में फंसे हुए हैं. इन नशेड़ियों को फ्रांस की सड़कों और गलियों में इधर-उधर पड़े देखा जा सकता है.विदेश जाकर भी नशे का मोह नहीं छोड़ रहे पंजाबी युवक, फ्रांस में 250 के करीब नशेड़ी

संस्था के अध्यक्ष इकबाल सिंह के मुताबिक फ्रांस में रह रहे नशेड़ी युवकों के पास कोई आइडेंटिफिकेशन प्रमाण पत्र नहीं है. फ्रांस की सड़कों पर रहने और सोने वाले पंचायत के युवक अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाते हैं.

इकबाल सिंह के मुताबिक वर्ष 2003 से अब तक उनकी संस्था फ्रांस में नशे से मरे 117 युवकों के शव भारत ला चुकी है.

डॉन आरआर संस्था के मुताबिक हाल ही पंजाब के चार नशेड़ी युवक नशे के कारण अपनी जान गवा बैठे. इनकी पहचान होशियारपुर के गुरमुख सिंह उर्फ गोमा, परमजीत सिंह बजरोर, कपूरथला के हरजिंदर सिंह जिंदा और नवांशहर के वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. 

डॉन आरआर संस्था के मुताबिक पंजाब के बेरोजगार नौजवान ट्रेवल एजेंट के चंगुल में फंस कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. उनको अपने जाल में फंसा कर गैरकानूनी तरीके से विदेश भेजा जाता है, जहां रोजगार ना मिलने के कारण व तनाव और नशे की लत में पड़ जाते हैं.

डॉन आरआर संस्था ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह पेरिस स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों के जरिए फ्रांस में फंसे नशे का शिकार हुए पंजाब के युवकों की पहचान करके उनको वापस भारत लाने में मदद करें.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com