खाना खाने के बाद अगर सीने में अक्सर हल्का दर्द हो या सीने में अक्सर हल्का दर्द बना रहे तो ये एसोफेजियल कैंसर के लक्षण हैं। तुरंत अपने चिकित्सक से सलाह लें।
पेट के निचले भाग में दर्द होना, ऐंठन होना या फिर पेट का खराब होना कोलोरेक्टल कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा ये लीवर में ट्यूमर भी हो सकता है। सावधानी बरतें और चिकित्सक की सलाह लें।