वाराणसी के प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत के घर में चोरी का मामला सामने आया है. पूर्व महंत का आवास मंदिर परिक्षेत्र के अतिसंवेदनशील रेड जोन में आता है.
यहां सुरक्षाकर्मियों और पुलिस की भी तैनाती रहती है, साथ ही सीसीटीवी कैमरों की भी निगरानी होती है. ऐसे में इस क्षेत्र में चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया है.
चोरों ने पूर्व महंत के आवास के बंद कमरों से ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी किया है. हाल ही में विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के काम की लापरवाही के चलते महंत आवास की एक दीवार गिर गई थी.
दीवार गिरने के बाद से पूर्व महंत कुलपति तिवारी और उनका परिवार एक गेस्ट हाउस में रह रहा है. इस दौरान विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने पूर्व महंत के आवास की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली थी.
चोरी के बाद बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी पहुंचे हैं. पुलिस इस मामले पर गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ भी कर रही है. अभी तक किसी भी तरह का सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है. मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.