लड़की के चेहरे पर मेकअप देख बॉस ने कहा…..

1.

एक लड़की बड़ा मेकअप करके ऑफिस आई,

सारे ऑफिस के लोग उसे ही देख रहे थे,

लड़की-मैं कैसी दिख रही हूं?

बॉस-क्या बात है आज तो बहुत सुन्दर लग रही हो?

लड़की-ज्यादा मक्खन लगाने की जरुरत नहीं है

बाहर जाके ब्यूटी पार्लर वाले का बिल भर आओ।

2.

लड़का-हर सन्डे के दिन आपके चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है

लड़की-अरे मैं हर सन्डे होली खेलती हूं

लड़का-क्यों ?

लड़की-अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है किSunday मतलब Holiday…

3.

लड़की अपनी स्कूटी मैकेनिक के पास लेके गई।

लड़की-मुझे स्कूटी की सर्विस करानी है।

मैकेनिक-मैडम इंजन में ऑइल नहीं है।

और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहे।

लड़की-अरे वो छोटी मोटी बातें होती रहती हैं।

पहले इसका शीशा ठीक करो प्लीज़…

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com