हर समाज में कोई ना कोई परम्परा और रीति रिवाज होते है। हर कोई शादी की परम्पराओं को निभाने में विश्वास रखते हैं और उन्हें निभाते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो शादी की परम्पराओं को सुनने के बाद हैरान रह जाते हैं और उनसे बचने के लिए कोर्ट मैरिज कर लेते हैं। अब आज हम आपको शादी से जुडी कुछ ऐसी परम्पराओं के बारे में बताने जा रहें हैं जो शायद आपके समाज में होने वाली परम्पराओं से बहुत अलग है।

शादी की कुछ अजीब परम्पराएं:
# मॉरिटानियां: यहाँ पर शादी के दौरान मोटी लड़कियों को ही पसंद किया जाता हैं क्योंकि मोटी लडकियां दिखने में बहुत सुंदर और आकर्षक होती हैं। यहाँ पर अक्सर ही लड़की के घरवाले उसे मोटा बनाने के लिए दबाव डालते हैं ताकि उसकी शादी हो सके, क्योंकि पतली लड़कियों से कोई शादी नहीं करता है।
# बोराना: इस जनजाति के लोग शादी के दौरान लड़की को गंजा करवा देते हैं और उसके बाद उसकी शादी करवाते हैं। शादी के बाद लड़की को बकरी की खाल से बनी ड्रेस पहनाते हैं ताकि वह सबसे सुंदर नजर आए।
# अफ्रीक: यहाँ की शादियों में स्वाहिली की रस्म अपनाई जाती है जिसमे शादी के एक दिन पहले लड़की और लड़के को अपने-अपने घर में पार्टी करनी होती है। इस पार्टी में दोनों को बांसुरी और ड्रम की ताल नाचना पड़ता हैं और उसके बाद शपथ लेते हैं कि एक-दूजे को खुश रखेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal