डीटीएच और केबल के नियम में हाल ही में बदलाव किया है, जिसके बाद पहले से महंगे अब टीवी देखना हो गया है. जिसके कारण ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्राई के निर्देश पर सभी ऑपरेटर्स और ब्रॉडकास्टर्स ने चैनल्स की कीमत ग्राहकों के लिए सार्वजानिक कर दी हैं. कीमत और पसंद के हिसाब से इससे ग्राहक चैनल चुन सकेंगे. जो ग्राहको के लिए सुविधाजनक है.
ग्राहकों को पहले से कहीं ज्यादा मासिक कीमत नए नियम के चलते चुकानी पड़ रही है. वही फ्री -टू-एयर चैनल के लिए 130 का मासिक शुल्क अलग से देना पड़ रहा है. ऐसे में जो ग्राहक प्राइवेट डीटीएच और केबल के महंगे रिचार्ज परेशान हैं. उनके लिए मार्केट में उपलब्ध बिना छतरी वाला सेट टॉप बॉक्स एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. एडवांस्ड फीचर्स के कारण ये सेट टॉप बॉक्स मार्केट में खलबली मचा रहा है. छोटे कॉम्पैक्ट साइज में इस सेट टॉप बॉक्स को पेश किया गया है. जिसे कही भी पॉकेट में कैरी कर ले जाया जा सकता है यानि आपका मनोरंजन हमेशा ऑन-द-गो होगा.
इसके साथ ही यह सेट टॉप बॉक्स बिना छतरी यानि बिना डिश एंटीना के काम करेगा. सबसे खास बात की इसे इंटरनेट से कनेक्ट कर चलाया जा सकता है, जिसके लिए इसमें वाई-फाई और लेन केबल की सुविधा दी गयी है. इंटरनेट से जुड़ जाने के बाद इस सेट टॉप बॉक्स पर 1000 से अधिक चैनल्स देखने को मिल जाते हैं. इस सेट टॉप बॉक्स को मार्केट में 1,500 रुपए की कीमत में उपलब्ध कराया गया है, जिसे ऑफलाइन मार्केट के अलावा ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट से भी खरीदा जा सकता है.