देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। इन्ही कदमों को मजबूती देने के लिए यूपीआई पेमेंट को भी ज्यादा सुरक्षित करने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च किया है।
यूपीआई 2.0 के नाम से लॉन्च हुआ यह वर्जन पहले से ज्यादा बेहतर बनाया गया है जिसकी मदद से आप पहले से ज्यादा तेज और सिक्योर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।
यूपीआई 2.0 के साथ 10 बैंक से ज्यादा पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इसके तहत एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, यस बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई, फेडरल और एचएसबीसी जैसे बैंकों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही कई अन्य बैंक और पेमेंट एप्स अपने डिजिटल पेमेंट सिस्टम को दो महीने में यूपीआई 2.0 पर अपडेट कर सकती हैं। इस पोस्ट में हम आपको यूपीआई 2.0 के फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।