लॉकडाउन में सिंगर नेहा कक्कड़ अपने टिक टॉक वीडियोज की वजह से छाई रहती हैं. नेहा ने टिक टॉक पर पिलो चैलेंज लिया है. नेहा ने इस चैलेंज को यूनीक स्टाइल में क्रिएट किया है.
दरअसल, नेहा ने जो टिक टॉक वीडियो बनाया है, उसमें उन्होंने तकिये को ड्रेस की तरह पहना है. उन्होंने तीन अलग अलग तरह के तकियों को ड्रेस की तरह पहना है. इस लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए नेहा ने तकिए को बेल्ट के साथ स्टाइल किया है. नेहा के इस वीडियो पर ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं. नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने लिखा- तुम डॉल की तरह लग रही हो नेहा. ये पिलो चैलेंज है. कई लोगों ने नेहा की तारीफ की है. एक यूजर ने नेहा को चांद का टुकड़ा तक बता दिया है.
नेहा की इस क्रिएटिविटी पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने सिंगर को टैलेंट का पिटारा कहा है. नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को शानदार कमेंट्स मिल रहे हैं. नेहा के इससे पहले भी कई टिक टॉक वीडियो वायरल हुए हैं. पिछले दिनों नेहा कक्कड़ ने अपने एक्टिंग डेब्यू पर बयान दिया था.
नेहा ने कहा था- बचपन में मेरे अंदर एक्टर था. मैं टीवी देखते हुए डांस की नकल किया करती थी. मुझे लगता था कि मैं टीवी पर एक्टिंग कर सकती हूं. लेकिन जब आप फिल्मों की बात करें तो मैं थोड़ी सोच में पड़ जाती हूं. इसीलिए मैंने अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया. ऐसा नहीं कि मेरे पास ऑफर नहीं आए लेकिन आप जानते ही हैं कि जितने सिंगर्स फिल्मों में आए सभी फेल हुए. मैं उस लीग में नहीं जाना चाहती.