लेना चाहते है खूबसूरत वादियों का मजा, शिमला की इन जगहों पर करें घूमने का प्लान

जब भी फिल्मों में या किसी बात में ‘स्नो फॉल’ और बर्फ की बात होती है तो शिमला कि याद आ जाती है। जी हाँ, घूमने के लिहाज से शिमला को बेस्ट माना जाता हैं, फिर चाहे वो फैमिली के साथ हो या हनीमून हो। लेकिन शिमला घूमने जाने वाले कई लोग उसके आसपास की जगहों के बारे में नहीं जानते है, जिसकी वजह से वे शिमला घूमने का पूरा मजा नहीं ले पाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए उन जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जिसका मजा आप शिमला के साथ उठा सकते हैं। तो आइये जानते है इन जगहों के बारे में।

* नारकंडा 

यह स्थल शिमला से ६4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां प्रतिवर्ष जनवरी से मार्च माह के दौरान पर्यटन विकास निगम द्वारा स्कीइंग का प्रशिक्षण कोर्स चलाया जाता है। यहां से बर्फ से ढका हिमालय पर्वत बेहद आकर्षक एवं मनमोहक दिखाई देता है।

 

* धनु देवता मंदिर 

शहर से लगभग 4 कि।मी। दूर स्थित, धनु देवता मंदिर दुर्लभ मंदिरों में से एक है, जहां भगवान के पुरुष रूप की पूजा होती है। पारंपरिक पहाड़ी शैली में बने इस मंदिर में लकड़ी पर बारीक नक्काशी का कार्य किया गया है।

* शिमला की बर्फीली टोपी, कुफरी 

इस जगह का नाम ‘कुफ्र’ शब्द से पड़ा है, जिसका स्थानीय भाषा में मतलब है ‘झील’। इस जगह के साथ जुड़े आकर्षण के कारण यहाँ वर्ष भर पर्यटक आते हैं। महासू पीक, ग्रेट हिमालयन नेचर पार्क, और फागू कुफरी में कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों में से हैं।

 

* चाडविक जलप्रपात 

शिमला से 7 किलोमीटर दूर यह एक बहुत ही मनोरम पिकनिक स्थल है। यह जलप्रपात सैलानियों का मन मोह लेता है। घनी झाड़ियों के बीच घिरे झड़ने के आस पास हर समय पर्यटक की भीड़ लगी रहती है। यहां आकर सैलानी प्रकृति सम्मोहन में बंध जाते हैं।

* वायसरीगल लॉज 

इसका निर्माण वायसराय लॉर्ड डफरिन के आवास हेतु किया गया था, किन्तु अब इसका उपयोग इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज़ के लिए किया जाता है। इसके टैरेस से सूर्यास्त और सूर्योदय का शानदार नज़ारा देखना न भूलें।

* नालदेहरा 

ब्रिटिश शासन की स्मृतियां संजोए यह स्थल गोल्फ के मैदान के लिए प्रसिद्ध है। इसकी शिमला से दूरी लगभग 22 किलोमीटर तथा समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 2044 मीटर है। भारत का सबसे पुराना 9 छिद्र का गोल्फ मैदान भी यही है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य सैलानियों पर जादू का असर करता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com