पठानकोट में आई बाढ़ ने गांव-गांव और खेत खलियान के साथ लोगों के जनजीवन में भारी तबाही मचाई है। बॉर्डर क्षेत्र में पड़ते रावी दरिया के कथलोर पुल के नीचे एक नाै वर्षीय बच्ची की लाश मिली है। बच्ची की मौत पानी में डूबने से हुई है। बच्ची के परिजनों का कहना है कि कि उनके परिवार से एक महिला और दो बच्चे पानी में बह गए थे। उनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिवार ने बच्ची का पुलिस को पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है।
माधोपुर में रावी दरिया से गुरुवार सुबह 9 बजे के करीब 89 हजार क्यूसिक पानी डाउनस्ट्रीम छोड़ा जा रहा था। बताया जा रहा है कि माधोपुर इरीगेशन विभाग की ओर से रणजीत सागर डैम को तीन घंटे के लिए पानी बंद करने के लिए रिक्वेस्ट की गई है ताकि जो कर्मचारी कल रावी में बह गया था उसको एनडीआरएफ की मदद से ढूंढा जा सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal