तेजस्वी ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा क्या हमे स्टांप पेपर पर लिखकर देना होगा कि तेजस्वी को ही हम सीएम बनाएंगे?
जानकारी के मुताबिक तेजप्रताप ने बताया की वे तेजस्वी से मुलाकात करेंगे और राजनीतिक विषयों पर चर्चा करेंगे। हमारी लड़ाई किसान, महिला और नौजवानों को ठगने वाली जनविरोधी सरकार से है। हम इन सबके खिलाफ जंग लड़ेंगे और परास्त भी करेंगे। तेजप्रताप बुधवार को राजद कार्यालय में पटना जिला युवा राजद द्वारा आयोजित धरना को संबोधित कर रहे थे।
चीन ने स्कूली बच्चों के लिए बनाई खास यूनिफार्म, यूनिफॉर्म से कर सकेंगे ट्रेक…
धरने में कुर्सी खाली
जानकारी अनुसार राजद नेता लालू प्रसाद यादव पर मुकदमे के खिलाफ आयोजित युवा राजद के धरना में कार्यकर्ता से अधिक नेता दिखाई दिए। अधिकतर कुर्सी खाली थी। कई कार्यकर्ता तो धरना को छोड़कर तेजप्रताप के साथ हो लिए थे। बाद में तेजप्रताप ने माइक से समर्थकों को कहा कि धरना में जाइए। तब जाकर कुछ कुर्सियां भरीं।