विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को बताया कि लाओस से 17 भारतीय स्वदेश लौट रहे हैं। उन्होंने इस मामले में सफल प्रयास के लिए लाओस में भारतीय दूतावास की सराहना की है। विदेश मंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा मोदी की गारंटी देश और विदेश सभी जगह काम करती है। लाओस में धोखे में रखकर असुरक्षित और गैरकानूनी काम में फंसाए गए 17 भारतीय स्वदेश लौट रहे हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को बताया कि लाओस से 17 भारतीय स्वदेश लौट रहे हैं। इन्हें इस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में धोखे से असुरक्षित और अवैध काम में फंसाया गया था। उन्होंने इस मामले में सफल प्रयास के लिए लाओस में भारतीय दूतावास की सराहना की है। विदेश मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मोदी की गारंटी देश और विदेश सभी जगह काम करती है।’
लाओस में धोखे में रखकर असुरक्षित और गैरकानूनी काम में फंसाए गए 17 भारतीय स्वदेश लौट रहे हैं। उन्होंने कहा,
लाओस में भारतीय दूतावास ने अच्छा काम किया। सुरक्षित वापसी में मदद के लिए लाओस के अधिकारियों का धन्यवाद।
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को भारतीय नागरिकों को कंबोडिया में आकर्षक नौकरी के अवसरों का वादा करने वाले मानव तस्करों का शिकार बनने के प्रति आगाह किया था।
विदेश में नौकरी के अवसर तलाश रहे भारतीय सावधान
मंत्रालय ने एक परामर्श जारी कर दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में नौकरी के अवसर तलाश रहे भारतीयों से भावी नियोक्ता की पृष्ठभूमि की अच्छी तरह से जांच करने की अपील की थी। परामर्श में कहा गया था, ‘ऐसा पता चला है कि कंबोडिया में आकर्षक नौकरी के अवसरों के फर्जी वादों से आकर्षित होकर भारतीय नागरिक मानव तस्करों के जाल में फंस रहे हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal