आम्रपाली की फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 इसी माह 14 नवंबर को रिलीज हुई है, जबकि अब उन्होंने काजल और आम्रपाली के साथ अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. भोजपुरी जुबलीस्टार निरहुआ ने अपनी देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म शेर-ए-हिन्दुस्तान की शूटिंग समाप्त की है जो कि अगले साल 26 जनवरी के मौके पर रिलीज की जाएगी.

दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी स्टारर फिल्म लल्लू की लैला की शूटिंग का आगाज हाल ही में किया गया है. बताया जा रहा है कि निरहुआ अपने भोजपुरिया दर्शको के बीच एक नये कैरेक्टर के रूप में नजर आएंगे. यह एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमे आम्रपाली व काजल अपने जलवे बिखेरती नजर आएगी.
इस मॉडल ने कर दी सारी हदें पार बेशर्मी से दिखाए प्राइवेट पार्ट्स, तस्वीरें देख हो जायगें पागल
फिल्म के नाम से साफ पता चलता है कि कॉमेडी और रोमांस का फिल्म में डबल डोज दर्शकों को मिलेगा. फिल्म प्रचारक उदय भगत ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट (इंस्टाग्राम) पर इस बात जानकारी देते हुए फिल्म के सेट की एक फोटो भी अपलोड की हैं. फिल्म लल्लू की लैला बड़े बजट की बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म बनाई जा रही है और यह एक प्यारी सी लव स्टोरी पर बेस्ड है. साथ ही आपको बता दें कि काजल, आम्रपाली और निरहुआ के तिकड़ी दूसरी बार किसी फिल्म में साथ काम कार रही है इससे पहले यह तिकड़ी फ़िल्म पटना से पाकिस्तान में नजर आ चुकी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal