आईआईटी मद्रास से एक प्रोजेक्ट ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया है। ऑफिसर पर आरोप है कि वह जेंट्स वॉशरूम से महिला वॉशरूम में मौजूद एक लड़की का मोबाइल से वीडियो बना रहा था। लड़की को जैसे ही इस बात की भनक लगी उसने तुरंत समझदारी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।

दरअसल, जब छात्रा कॉलेज में वॉशरूम गई थी, जहां उसे लगा कि बगल के जेंट्स वॉशरूम से कोई मोबाइल फोन से रिकार्डिंग कर रहा है। उसने फटाफट से जेंट्स वॉशरूम में जाकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद उसने मदद के लिए लोगों को पुकारा, जिसके बाद कॉलेज के कुछ कर्मचारी पहुंचे तो बामुश्किल दरवाजा खुलवाया गया तो एक युवक अंदर से निकला। वो युवक वहीं का एक प्रोजेक्ट ऑफिसर सुभम बनर्जी निकला उसे उसके मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए उसके मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। जांच में पाया गया कि जेंट्स वॉशरूम में एक छेद था जहां से आरोपी लेडीज वॉशरूम में मोबाइल से वीडियो फिल्मा रहा था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इससे पहले उसने कितनी बार इस तरह के वीडियो बनाए है क्या।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal