रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें, बरेली से प्रयागराज और वाराणसी तक दौड़ेंगी रोडवेज बसें

माघ मेले के लिए रेलवे और रोडवेज ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान बरेली से अतिरिक्त बसों के संचालन के लिए रोडवेज शेड्यूल तैयार कर रहा है। रेलवे की ओर से भी विशेष गाड़ियों की समय सारिणी जल्द जारी कर दी जाएगी। इस बार माघ मेले का आयोजन तीन जनवरी पौष पूर्णिमा से 15 फरवरी महाशिव रात्रि तक होना है। इस दौरान छह महत्वपूर्ण स्नान पर्व होंगे। इन दिनों 29 फरवरी तक बरेली होते हुए गुजरने वाली अप-डाउन 38 ट्रेनें निरस्त हैं।

ऐसे में माघ मेले के दौरान प्रमुख स्नान पर्वों पर रेलवे विशेष ट्रेनों के संचालन की तैयारी कर रहा है। रोडवेज बसें भी वाराणसी, हरिद्वार और प्रयागराज तक दौड़ेंगी। परिक्षेत्र के चारों डिपो से प्रमुख स्नान पर्वों पर वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर, कछला आदि रूटों पर अतिरिक्त बसों के संचालन की तैयारी है। क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि चारों डिपो में रूट चार्ट और बसों के संचालन का शेड्यूल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

चार्ट बनने के बाद रिशेड्यूल कर दी हरिद्वार-राजगीर विशेष ट्रेन
नियमित और विशेष ट्रेनों की लेटलतीफी दूर नहीं हो रही। इससे यात्री परेशान हो रहे हैं। शनिवार को आरक्षण चार्ट तैयार होने के बाद 03224 हरिद्वार-राजगीर विशेष गाड़ी को 12 घंटे रिशेड्यूल कर दिया गया। इससे यात्री टिकट निरस्त कराकर दूसरी गाड़ी में यात्रा भी नहीं कर सके।

03223 राजगीर-हरिद्वार विशेष गाड़ी 12 घंटे की देरी से आई। 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस चार व 12370 कुंभ एक्सप्रेस ने छह घंटे इंतजार कराया। 12204 सहरसा गरीब रथ, 14206-05 अयोध्या एक्सप्रेस, 22546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत, 14208-07 पद्मावत एक्सप्रेस, 19601 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 19269 पोरबंदर एक्सप्रेस, 22420 सुहेलदेव सुपरफास्ट, 13430 मालदा टाउन एक्सप्रेस, 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस, 15568 अमृत भारत एक्सप्रेस, 14242 नौचंदी एक्सप्रेस, 13010 दून एक्सप्रेस, 13308 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस,13152 कोलकाता एक्सप्रेस, 15910-09 अवध-असम एक्सप्रेस भी लेटलतीफी का शिकार रहीं।

छोटे व्यापारी और किसान भी तीन माह के लिए लीज पर ले सकेंगे ट्रेनों के कोच
रेलवे ने पार्सल बिजनेस को बढ़ावा देने के क्रम में छोटे व्यापारियों एवं किसानों के लिए पंजीकरण में छूट की व्यवस्था लागू की है। अब छोटे व्यापारी और किसान भी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ मालगाड़ियों के कोच को न्यूनतम तीन माह की पर्सनल लीज पर ले सकेंगे। इसके लिए रेलवे ने एंट्री बैरियर को हटाकर सुधार किया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे समेत सभी जोन ने नई व्यवस्था को लागू कर दिया है। नई व्यवस्था के तहत कोचों में तीन माह के लिए पर्सनल बिजनेस स्पेस के लिए कम भुगतान करना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com