मारे गए व्यक्ति का नाम मेदराई है। लड़की की मां के बताने के बाद गांव के लोग मेदराई को खींचते हुए पेड़ के पास ले आए और वहां बांध कर उसकी पिटाई करने लगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 15 से 20 लोगों ने मेदराई की पीट-पीट कर हत्या की, लेकिन वहां गांव के करीब 400 लोग मौजूद थे। अरमूर के पुलिस कमिश्रर शिवा कुमार ने जानकारी दी कि, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़ित की हालत काफी गंभीर थी।
इस बीच उसे वहां से हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया, लेकिन वहां मेदराई ने दम तोड़ दिया। जांच में जुटी पुलिस ने लड़की का मेडकिल करवाया, जहां उसके साथ शोषण के आसार दिखे हैं। लेकिन पुलिस हत्या को लेकर गंभीर जांच कर रही है और अभी तक किसी गांव वाले ने किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है।
पुलिस का मानना है कि गांव में किसी न किसी ने वीडियो बनाई होगी और उम्मीद है कि जल्द ही कोई वीडियो के साथ सामने आएगा। पुलिस का कहना है कि सबूत मिलते ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।