देहरादून: कांग्रेस हाईकमान ने रीता बहुगुणा जोशी को अपने भाई और कांग्रेस विधायक विजय बहुगुणा जोशी को मनाने की जिम्मेदारी दी है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रीता उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की छोटी बहन हैं और उन्हें कांग्रेस हाईकमान ने यह काम सौंपा है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता रीता बहुगुणा जोशी से कहा है कि वह बागी तेवर दिखा रहे अपने बडे भाई विजय बहुगुणा को विपक्षी भाजपा के साथ हाथ न मिलाने और गरिमा के साथ घर लौटने के लिये मनायें. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापे जाने की शर्त पर कहा कि कांग्रेस हाईकमान को उम्मीद है कि वह अपने भाई को अपनी सरकार के खिलाफ टकराव का रास्ता न अपनाने के लिये मनाने में सफल हो जायेंगी.
इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सदन में बहुगुणा द्वारा किये गये व्यवहार पर कडी आपत्ति जतायी थी और कहा कि कांग्रेसी परिवार से गहरा संबंध रखने वाले बहुगुणा से उन्हें इस आचरण की कतई उम्मीद नहीं थी.
रावत ने कहा, ‘‘वह हेमवती नंदन बहुगुणा के पुत्र हैं जिन्होंने हमेशा धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के लिये संघर्ष किया और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ खडे रहे. ऐसे में बहुगुणा का व्यवहार बहुत हैरान करने वाला है. उनके पिता की आत्मा भी इससे विचलित हो रही होगी.’’