आजकल बढ़ते अपराध के मामले सभी को हैरान कर रहे हैं. ऐसे में जो मामले हाल ही में सामने आये हैं वह अब बढ़ते जा रहे हैं. फिलहाल सामने आए मामले को धनबाद का बताया जा रहा है.

इस मामले में धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र में सोमवार को एक और हैवानियत की हद को पार करने वाली घटना घटी. इस मामले में एक दो साल की मासूम के साथ रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया और रिश्ता भी भाई का था.
वहीं अब बच्ची को इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच (पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.खबरों के मुताबिक़ अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एच के सिंह ने बताया कि बच्ची का इलाज पीएमसीएच के स्त्री रोग विभाग में चल रहा है और बच्ची की स्थिति गंभीर है. बच्ची की मां ने बताया कि आज सुबह नौ बजे बच्ची घर के पास खेल रही थी.
अचानक उसके रोने की आवाज आई तो दाैड़ी-दाैड़ी वहां पहुंची तो 20 वर्षीय दुष्कर्मी अप्पू कुमार भाग निकला. इस मामले को ऐसा पहला मामला नहीं कहा जा सकता है क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमे रिश्तेदार रपे के आरोप में फंसे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal