टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने मुफ्त 4जी सिम कार्ड देकर भारत में 4जी क्रांति की शुरुआत की है। कंपनी ने अरबों लोगों को अपने साथ जोड़ा है। फ्री सिम कार्ड और सस्ते किफायती स्मार्टफोन्स देकर जियो ने देश को डिजिटल बनाने की कोशिश की है। यह बात इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन ने बुधवार को कही है। आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने 5 सितंबर को अपनी 4जी सर्विस की शुरुआत की थी, जिसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री 4जी डाटा, वॉयस और वीडियो कॉलिंग समेत एसएमएस दिए जा रहे हैं।
आईडीसी ने ये कहा
आईडीसी के एसोसिएट रिसर्च डायरेक्टर मेलिसा चाऊ ने आईडीसी की ‘वैश्विक तिमाही मोबाइल डिवाइस ट्रैकर’ रिपोर्ट में कहा, ‘हम भारत जैसे प्रमुख विकास बाजार में तेजी से होते परिवर्तन को देख रहे हैं। जहां रिलायंस जियो जैसे नए ऑपरेटर ने आक्रामक तरीके से 4जी सिम कार्ड मुफ्त बांटकर तथा सस्ते 4जी स्मार्टकार्ड लॉन्च कर बाजार में उथलपुथल मचा दिया है।’
दुनियाभर में बढ़ रही है 4जी स्मार्टफोन की बिक्री
दुनिया भर में 4जी स्मार्टफोन की बिक्री में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल 1.17 अरब स्मार्टफोन की बिक्री होगी। साल 2015 में यह आंकड़ा 96.7 करोड़ था।
जानें रिलायंस जियो के बारे में
रिलायंस जियो भारत की नई टेलिकॉम कंपनी है, जो मोबाइल टेलीफोन, ब्रॉडबैंड सेवाएं और डिजिटल सेवाएं प्रदान करती है। इस कंपनी ने 5 सितंबर को ही अपनी सर्विसेस की शुरुआत की है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal