पानीपत : सेक्टर 25, जिमखाना के पास रविवार की सुबह एक बार फिर राहगीरी का मेला लगा। डीसी सुमेधा कटारिया, एसपी मनबीर ¨सह और नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सुमन भानखड़ ने छटी राहगीरी का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। इस बार की खास बात यह रही कि अनेक मंचों पर पौधे लगाओ-वृक्ष बचाओ और पॉलीथीन छोड़ो का संदेश भी दिया गया।
डीसी सुमेधा कटारिया ने राहगीरी में शिरकत करने के लिए शहरवासियों का आभार जताया। उन्होंने हरियाणावी और पंजाबी गीतों पर डांस करते हुए मेरा पानीपत फिट पानीपत का संदेश दिया। कठटपुतली डांस, रस्सा पर बांस के सहारे संतुलन बनाता कलाकार, गिल्ली-डंडा, पिट्ठू ग्राम, ¨रग गेम, तलवारबाजी, लाठी चलाना, रस्सा-कसी जैसे खेलों में रुचि लेते शहरवासियों ने गांव में बिताए जीवन और बचपन को एंजॉय किया। मंचों पर वेस्टर्न गानों और हरियाणवी गानों की धूम रही। सुपर डांसर सीजन 2 की प्रतिभागी वैष्णवी और डांस गुरु राधे पांचाल की टीम ने भी डांस का तड़का लगाया। बड़ी स्क्रीन पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को डांस करते देख युवा भी थिरकते दिखे।हरियाणा पुलिस में कार्यरत 7 फुट 4 इंच लंबे कद के महाबली राजेश कुमार के साथ युवा और बच्चे सेल्फी लेते दिखे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal