रेप का एक और मामला सामने आया है जिसमें रेप लड़की के साथ नहीं बल्कि ट्रांसजेंडर के साथ हुआ है। उसके साथ यह एक बार नहीं, ना जाने कितने बार हुआ है? जी हां, हम बात करे रहे कामी सईद की।
इस फोटोशूट को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कामी के मुताबिक, ये फोटोशूट पाकिस्तानियों के अंदर ट्रांसजेंडर वर्ग के लोगों के प्रति सोच बदलने का काम करेगा।
इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भी काफी बुरे ढंग से ट्रीट किया गया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी। पाकिस्तान के नार्थ प्रोविन्स में 2015 से लेकर अबतक 45 से ज्यादा ट्रांसजेंडर की मौत हुई है।
पाकिस्तानी ट्रांसजेंडर को सोसाइटी में इज्जत देने के बिल्कुल खिलाफ हैं, लेकिन यही पाकिस्तानी उनका रेप करने से नहीं झिझकते। कामी के साथ भी कई बार ऐसा हुआ। अफसोस की बात है कि पाकिस्तान में रेप के बाद बाद लोगों को सजा तक नहीं मिलती।
इस मॉडल के साथ पड़ोसी, पुलिस, मौलवी व गुंडे कहीं बार रेप कर चुके हैं। इनके केस पाकिस्तान के क़ानून में मान्य भी नहीं हैं, क्योंकि क़ानून कहता है, यह रेप नहीं हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal