राष्ट्रपति ने दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया। लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया है। बता दें कि राजकुमार राय दिल्ली में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे। समाज कल्याण मंत्री रहे राजकुमार आनंद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मंत्रिपद से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया था कि आप सरकार दलित विरोधी है। साथ इसके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं।
पत्र में और क्या लिखा था
राजकुमार आनंद ने पत्र में लिखा था कि आम आदमी पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुआ है, लेकिन अब आप सरकार के मुख्यमंत्री, दो पूर्व मंत्री जेल में हैं। सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। ऐसे में मंत्री पद पर रहकर इस सरकार में काम करना असहज हो गया है। इसके अलावा सरकार दलित, आरक्षण और बाबा साहेब के विचारों की विरोधी है। 
नई दिल्ली सीट से लड़ा चुनाव
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) जॉइन करने के बाद राजकुमार आनंद को पार्टी ने नई दिल्ली से लोकसभा चुनाव में उतारा था। इस सीट से पहले बीएसपी ने सत्यप्रकाश गौतम को उम्मीदवार घोषित किया था, जो नामांकन दाखिल भी कर चुके थे। मगर राजकुमार के आने के बाद उन्हें अपना नामांकन वापस लेना पड़ा। 
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
