रामानंद सागर के ‘रामायण’ का हर किरदार आज भी यादगार है। ऐसा ही एक किरदार है रानी कैकेयी का था। अभिनेत्री पद्मा खन्ना ने अपने अभिनय से इस कदर जान फूंक दी थी कि लोग असल जिंदगी में उनसे नफरत करने लगे थे। ‘रामायण’ का टीवी पर दोबारा प्रसारण शुरू हो चुका है। इस शो से जुड़ा आज हम आपको एक किस्सा बताते हैं। ये किस्सा उस वक्त का है जब कैकयी एक सीन को निभाने के बाद घंटों रोई थीं।

टाइम्स वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार कैकयी का किरदार निभाने वाली पद्मा ने इसका जिक्र एक इंटरव्यू में किया था। इस इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने बताया था कि ये सीन कोप भवन वाला था। इस सीन की सारी तैयारियां हो गई थीं। पद्मा भी इस सीन को शूट करने के लिए तैयार थीं।
इस सीन को शूट करने के बाद पद्मा खन्ना इतनी भावुक हो जाएंगी किसी को अंदाजा नहीं था। इस सीन में दिखाया गया था कि राजा दशरथ से कैकयी नाराज हो जाती हैं। इसके बाद वो कोप भवन में चली जाती हैं। इस सीन को करते वक्त पद्मा सीन में इतनी डूब गई थीं कि कट बोलने के बाद भी वो घंटों रोती रहीं।
इस सीन को देखने के बाद रामानंद सागर भी बहुत भावुक हो गए थे। यहां तक कि वो खुद भी अपने आंसू नहीं रोक पाए थे। खास बात है कि टीवी सीरियल के अलावा पद्मा खन्ना कई फिल्मों में भी नजर आईं। ‘रामायण’ से पहले उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था। पद्मा खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की थी। साल 1961 में फिल्म ‘भईया’ से उन्होंने मुख्य अभिनेत्री के तौर पर डेब्यू किया। साल 1970 में पद्मा खन्ना को फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ में बड़ा ब्रेक मिला।
पद्मा खन्ना को आज भी अमिताभ बच्चन के साथ ‘सौदागर’ फिल्म के लिए याद किया जाता है। इस फिल्म का गाना ‘सजना है मुझे’ काफी मशहूर हुआ था। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की सैकड़ों फिल्मों में काम किया, लेकिन ज्यादातर फिल्मों में उन्हें डांसर के ही रोल मिले। इनमें ‘लोफर’, ‘जान-ए-बहार’ और ‘पाकीजा’ जैसी फिल्में हैं। पद्मा खन्ना ने निर्देशक जगदीश एल सिडाना से शादी की। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘सौदागर’ के सेट पर हुई थी। शादी के कुछ वक्त बाद पद्मा लाइमलाइट से गायब हो गईं।