इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला शायद ही कोई ऐसा शख़्स होगा, जो रानू मंडल का नाम ना जानता हो। इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो के बाद से रानू रातोंरात स्टार बन गयीं।

हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फ़िल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर में गाने का मौक़ा दिया है, जिनकी रिकॉर्डिंग के वीडियो भी वायरल हुए। अब रानू की आवाज़ पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर की टिप्पणी आयी है, जिनका गाना गाकर रानू इंटरनेट सेंसेशन बनी हैं।
जिस वीडियो ने रानू को इंटरनेट पर मशहूर किया, उसमें वो लता मंगेशकर का शोर फ़िल्म का गाना प्यार का नगमा गा रही थीं। हिंदुस्तान टाइम्स वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, जब लता को रानू के बारे में बताया गया तो उन्होंने ख़ुशी जताते हुए कहा कि अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने-आप को ख़ुशक़िस्मत समझती हूं।
उन्होंने आगे जोड़ा कि मुझे लगता है कि किसी की नकल करना सफलता के साथी नहीं हैं। मेरे, किशोर दा, रफ़ी साहब, मुकेश भैया या आशा के गाने गाने से नवोदित गायकों को अटेंशन तो मिल जाता है, लेकिन यह अधिक देर तक नहीं टिकता। लता ने नये कलाकारों को मशविरा देते हुए कहा कि पुराने गायकों के गीत गाना ठीक है, मगर एक वक़्त के बाद उन्हें अपनी पहचान अपने गीतों से बनानी चाहिए।
इधर, हिमेश रेशमिया ने रानू के साथ एक और गाना आशिक़ी में तेरी रिकॉर्ड किया है। रिकॉर्डिंग की एक झलक दिखाते हुए हिमेश ने लिखा कि गुज़रते दिनों के साथ रानू जी का विश्वास बढ़ता जा रहा है। हैप्पी हार्डी एंड हीर के आशिक़ी में तेरी गाने का रिक्रिएशन इसका सबूत है।
https://www.instagram.com/p/B16GjPEjxCT/?utm_source=ig_web_copy_link
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal