अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने के लिए महिला ने खाने में अपने पूरे परिवार को नींद की गोलियां दे दीं. देर रात में जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो सभी को जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. इस मामले में घटना की जानकारी पर पहुंची फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने महिला और उसके ब्वॉयफ्रेंड को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू की है. इस मामले में डॉक्टरों ने कहा कि ”चारों लोग खतरे से बाहर हैं और उन्हें नींद की ओवर डोज गोलियां दी गई थीं जिस वजह से उनकी हालत बिगड़ गई थी.”

फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के हिरीचंद सिमरा गांव की रहने वाले रामरत्न हरिद्वार में मजदूरी करता है और उसके घर में पत्नी मीना(बदला हुआ नाम), एक बेटी, एक बेटा, मां और भाई रहते हैं. वहीं पत्नी का पड़ोस के रहने वाले शख्स के साथ लव अफेयर चलता है इस कारण से उससे कोई बात नहीं करता था. ब्वॉयफ्रेंड से मिलने के लिए महिला ने देर रात अपने दोनों बच्चों, सास और देवर को खाने में नींद की गोलियां दे दी जिसके ओवर डोज होने की वजह से रात में दोनों बच्चों समेत देवर की हालत बिगड़ गई.
अब इस मामले में पुलिस ने महिला और उसके ब्वॉयफ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी कर दी है. पूछताछ में सब कुछ सामने आ गया है और अब दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal