राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्नातक एवं इंटीग्रेटेड कोर्स की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन परीक्षाओं के नतीजे आए हैं उनमें बीए पार्ट-III (रीवैल), बीएससी-बीएड पार्ट-II और III, साथ ही बीएड स्पेशल (HI) II एवं IV सेमेस्टर शामिल हैं। अब इन परीक्षाओं में सम्मिलित छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देखने के लिए सीधे विश्वविद्यालय के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल result.uniraj.ac.in पर लॉगिन कर सकते हैं।
वहां से स्कोरकार्ड डाउनलोड भी किया जा सकता है। परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड बिना देरी किए डाउनलोड कर लें। परिणाम में छात्रों के नाम, रोल नंबर, कोर्स, कॉलेज का नाम, विषय का नाम, प्राप्त अंक आदि विवरण शामिल होते हैं।
इन विषयों के जारी हुए नतीजे
राजस्थान विश्वविद्यालय ने कई परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं, जिनमें बी.एड. विशेष (एच.आई.) द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर, बी.एससी. बी.एड. भाग-II और भाग-III (एकीकृत पाठ्यक्रम), और बीए भाग-III (मूक-बधिर) पुनर्मूल्यांकन परीक्षा शामिल हैं।
राजस्थान विश्वविद्यालय ने इससे पहले विभिन्न UG और PG सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम जारी किए थे, जिनमें बीबीए, बी.एड, एम.ए., एम.बी.ए., एल.एल.एम., एम.पी.एड., बी.ए. एलएल.बी (हॉनर्स) सहित कई कोर्सेज शामिल थे।
ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाएं।
अब होमपेज पर, UNIRAJ Result 2025 लिंक खोजें।
लिंक पर क्लिक करें, और एक नया पेज दिखाई देगा जिसमें परिणामों की सूची होगी।
इसके बाद सूची से अपना पाठ्यक्रम चुनें।
अब निर्धारित प्रारूप में अपना लॉगिन विवरण, जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि, दर्ज करें।
परिणाम देखने के लिए सबमिट करें।
अब अपना परिणाम डाउनलोड करें और उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal