राजस्थान के अलवर में पुलिस सख्ती के बावजूद गो तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 7 दिनों में चार बार पुलिस और गो तस्करों के बीच हिंसक झड़प हो चुकी है. बावजूद इसके बुधवार की सुबह एक बार फिर से पुलिस और गो तस्करों का आमना सामना हो गया. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई. पुलिस ने एक गो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके साथी गाड़ी लेकर फरार हो गए.
मामला अलवर जिले के तिजारा थाना क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार कस्बे में कुछ लोग खुले में घूम रही गायों को उठाकर गाड़ी में भरने का प्रयास कर रहे थे. किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी. ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस को देखते ही गो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी.
जवाब में पुलिस ने भी फायर खोल दिए. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से एक गो तस्कर पुलिस ने दबोच लिया. जबकि अन्य 4 गो तस्कर गाड़ी लेकर वहां से भाग निकले. अब पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.
तिजारा के थाना अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे के करीब शंकरगढ़ आश्रम के पास 4-5 गौ तस्करो ने एक मैक्स गाड़ी में एक गाय को गाड़ी में चढ़ा लिया था और बछड़े को बांधकर गाड़ी में पटक रहे थे. तभी पुलिस वहां पहुंच गई.
फायरिंग के बाद एक गो तस्कर पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पकड़ा गया आरोपी अकबर गांव उटावड़, हरियाणा का रहने वाला है. तिजारा थाना क्षेत्र में गो तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसलिए यहां की पुलिस काफी चौकन्ना नजर आ रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal