‘पद्मावत’ रिलीज के साथ ही रणवीर सिंह का नाम इन दिनों हर एक की जुबान पर है। इस फिल्म को जहां बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पांस मिला तो वहीं अब रणवीर सिंह ने इस फिल्म के सबसे फेमस गाने ‘खली बली’ पर मराठी एक्ट्रेस के साथ ऐसा डांस किया है जो रातोंरात वायरल हो गया।
रणवीर सिंह Magnetic Maharashtra Convergence 2018 प्रोग्राम में बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने मराठी एक्ट्रेस अमृता खानविलकर के साथ डांस करते हुए ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। जिसमें रणवीर सिंह अमृता के साथ ‘खली बली’ गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में इन दोनों की मस्ती देखकर आप जरूर इंप्रेस हो जाएंगे।
इस वीडियो की एक तस्वीर को अमृता ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है और साथ ही एक कैप्शन भी लिखा। अमृता ने लिखा – ‘हमेशा अच्छी चीजें एक पैकेज के रूप में आती है और मेरे लिए वह पैकेज सिर्फ रणवीर सिंह हैं। अपनी मौजूदगी से यह स्टार पूरे माहौल में एनर्जी भर देता है। आपका स्वभाव बहुत ही अच्छा है, आपसे सीखने के लिए बहुत कुछ है।’
आपको बता दें, ‘पद्मावत’ फिल्म का ‘खली बली’ गाना काफी फेमस हुआ था। इस गाने को मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया था। उन्होंने न केवल रणवीर सिंह को एक – एक स्टेप सिखाया बल्कि चेहरे के एक्सप्रेशन को लेकर भी कई एक्सपेरिमेंट किये थे।
देखे विडियो:-