अजय देवगन, तब्बू एवं रकुल प्रीत कौर की प्रमुख भूमिकाओं से सजी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ 17 मई को रिलीज हो चुकी है. रकुल प्रीत कौर ने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में कहा, “मैं इसमें आयशा नामक युवती की भूमिका निभा रही हूं. आयशा युवा है, आजाद-उत्साही खयालों की युवती है और बारटेंडर का काम करती है. मुझे नहीं लगता कि फिल्म में अपने से बड़े व्यक्ति के साथ रोमांस करना गलत है, क्योंकि व्यक्ति का दिल मायने रखता है, जबकि उम्र सिर्फ एक संख्या है.”

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal