बलिया जिले में प्रशासन की लाख सतर्कता के बावजूद नकल माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, तभी तो अभी इंटर भौतिक विज्ञान का पेपर आउट होने का मामला निपटा नहीं कि शनिवार को हाईस्कूल अंग्रेजी के पेपर की हल कॉपियां परीक्षा शुरू होते ही वाट्सएप पर वायरल होने लगीं।
जिले के नगरा, रसड़ा, भीमपुरा, चिलकहर आदि इलाकों के विभिन्न केंद्रों के आसपास इनके बिकने की बात भी सामने आ रही है। प्रश्न पत्र व हल कापियों के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है। चिलकहर इलाके के एक केंद्र पर डीएम व एसपी पहुंचे भी हैं, मामला क्या है अभी पता नहीं चल सका है। अभी तक पेपर आउट के सवाल पर कोई भी अधिकारी कुछ बोल नहीं रहा है।
बताया जाता है कि शनिवार को पहली पाली में हाई स्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। इसके शुरू होने के पहले से नकल माफिया के पास हल कॉपी पहुंच गई और वे यहां तक बताते रहे कि ये किस कोड के पेपर की हल कॉपी है और ये पेपर जिले के किन-किन केंद्रों पर भेजा गया है। हल कापियों के वायरल होने के बाद से ही अधिकारी मामले की जांच में जुट गए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली बल्कि इस पर पर्दा डालने का काम करते रहे।