मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की सरकार आज यानि मंगलवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश कर रही है। मंत्री परिषद ने कैबिनेट की बैठक में लगभग 5.25 लाख करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लाल सूटकेस के साथ विधानसभा पहुंचे। उन्होंने बजट पढ़ना शुरू कर दिया है। इस बार के बजट में 10 हजार 967 करोड़ 87 लाख की नई योजनाएं शामिल की गई। योगी सरकार ने 2019-20 में करीब पौने 5 लाख रुपए का बजट पेश किया था। बता दें, बजट आकार का अनुमान पहले ही लगा लिया गया था।
जिला अस्पतालों के लिए 70 करोड़
ग्रामीण सीएचसी बेहतरी के लिए 50 करोड़
सीएचसी केंद्रों के लिए 65 करोड़
एसजीपीजीआइ के लिए 820 करोड़
नव नवसृजित जिलों में अस्पताल बनेगा
100 बेड संयुक्त चिकित्सालय बनेगा
सीएम शिक्षुता प्रोत्साहन योजना जा रहे
हरदोई में मेडिकल कालेज प्रस्तावित
अस्पताल स्थापना के लिए 30 करोड़
लखनऊ सिविल अस्पताल को 50 लाख
ट्रामा सेंटर के लिए 12.50 करोड़
केजीएमयू के लिए 919 करोड़
अटल आवासीय स्कूल को 270 करोड़
पीएम मातृ योजना के 291 करोड़
राज्य सड़क निधि को 1500 करोड़
मार्ग अनुरक्षण के लिए 3524 करोड़
कोर रोड नेटवर्क के लिए 830 करोड़
अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़
मुख्य जिला विकास को 755 करोड़
बुंदेलखंड निधि के लिए 210 करोड़
केंद्रीय मार्ग योजना को 2080 करोड़
पुलों के निर्माण के लिए 2529 करोड़
सेव सिटि लखनऊ के लिए 97 करोड़
अल्पसंख्यक कल्याण के लिए बजट
पीएम जन विकास कार्यक्रम को 78.3 करोड़
मान्यता प्राप्त मदरसों को 479 करोड़
पीएम आवास योजना से 5 लाख घर
घर के लिए 6240 करोड़ की व्यवस्था
कानपुर मेट्रो के लिए 358 करोड़
एक हजार 483 करोड़ 80 लाख रुपये
3.18 लाख करोड़ से ज्यादा राजस्व कर
पुलिस विभाग के लिए बजट में प्रावधान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 35 करोड़ रुपये
मनरेगा योजना के लिए 4800 करोड़
यूपी में देश का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण मेरठ से प्रयागराज तक कराया जाएगा।
स्वच्छ भारत मिशन के लिए 5791 करोड़ रुपयेआगरा मेट्रो के लिए 286 करोड़ रुपये।
कानपुर मेट्रो के लिए 358 करोड़ रुपये।
वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और आगरा इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी।
वार्किंग वुमेन को रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक घर पहुंचाने के लिए 112 नंबर पर सिर्फ कॉल करना पड़ता है। पुलिस इसके बाद उन्हें उनके घर पहुंचाएगी।
गन्ना किसानों के लिए सरकार का तोहफा: शुगर मिलों के लिए बजट का प्रस्ताव। गन्ना की कीमत 325 रुपये प्रति क्विंटल करने का प्रस्ताव।
ओपन जिम के लिए 25 करोड़ रुपये
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज योजना के लिए 458 करोड़।
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के लिए 783 करोड़ रुपये
वृद्ध एवं निराश्रित महिलाओं के पुनर्वास एवं जीवनयापन के लिए स्वाधार गृह योजना
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए 1000 करोड़ की व्यवस्था
निराश्रित महिला पेंशन की योजना 500 रुपये की धनराशि प्रतिमा सीधे लाभार्थियों के खाते में। इस योजना के अंतर्गत 1425 करोड़ की व्यवस्था।
पर्यटन इकाई के प्रोत्साहन के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था : गोरखपुर के रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स के लिए 25 करोड़ रुपये, काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए 200 करोड़ की व्यवस्था
बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा को बजट प्रस्तावित
समग्र शिक्षा अभियान के लिए 18363 करोड़ रुपये का बजट
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का यह चौथा बजट है, जिसमें युवाओं और महिलाओं पर खास फोकस किया गया है। यह पहला मौका रहा, जब दोनों सदनों में बजट सुबह 11 बजे पेश किया गया। पिछले वर्षों में बजट दोपहर 12.20 बजे पेश किया जाता था। बजट में पूर्वांचल और बुंदेलखंड के पिछडऩेपन को दूर करने के लिए अच्छी खासी धनराशि देने की बातें समाने आ रही है। इस धनराशि से इन दोनों क्षेत्रों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश होगी। सड़क, बिजली, पानी से जुड़ी योजनाओं को तेज किया जाएगा। समावेशी विकास के फॉर्मूले के तहत नये बजट के जरिये योगी सरकार युवाओं, महिलाओं और किसानों को साधने की कोशिश करने में लगी है।