चुनौतियों के आगे नहीं थमे आस्था के कदम, अब तक 41 लाख से तीर्थयात्री कर चुके चारधामों में दर्शन

चारधाम यात्रा में चुनौतियों के आगे आस्था के कदम नहीं थमे। पिछले साल की तुलना में इस बार मई व जून माह में चारधामों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही। अब तक 41 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।

इस बार चारधाम यात्रा की शुरूआत 30 अप्रैल से शुरू हुई है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम समेत हेमकुंड साहिब की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के सामने खराब मौसम की चुनौतियां आई। लेकिन आस्था के आगे श्रद्धालुओं के कदम नहीं रुके। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 30 अप्रैल से 27 जुलाई तक चारधामों व हेमकुंड साहिब में 41 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। जो बीते वर्ष से अधिक है।

यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। यात्रा के प्रतिदिन दो हजार से अधिक पंजीकरण ऑफलाइन किए जा रहे हैं। हरिद्वार, हरबर्टपुर, ऋषिकेश, विकासनगर में पंजीकरण केंद्रों पर श्रद्धालुओं को ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा है।

वर्ष मई जूनजुलाई
202446169014,58,4282,88,634
202518,38,46418,64,58333,20,500

अब तक चारधामों व हेमकुंड साहिब में दर्शन कर चुके तीर्थयात्री

धाम    दर्शन कर कर चुके श्रद्धालु
बदरीनाथ  11,99,440
केदारनाथ14,29,502
गंगोत्री  6,61,057
यमुनोत्री5,79,200
हेमकुंड साहिब2,21,497

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com