बाहुबली अतीक अहमद की अवैध संपत्ति के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आज भी जारी है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम दल बल के साथ नवाब युसूफ रोड पहुंची है.
यहां पर बिना नक्शे के अतीक अहमद की बिल्डिंग बनी है. इस बिल्डिंग में फूड रेस्टोरेंट का कारखाना चल रहा था. ध्वस्तीकरण करने से पहले सामान को हटाने की कार्रवाई की जा रही है.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अफसर चार जेसीबी मशीनों से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने पहुंचे हैं. 500 वर्ग गज में नजूल की जमीन पर अवैध कारखाना चल रहा था. मौके पर पीडीए के जोनल अधिकारी, एसडीएम और पुलिस फोर्स मौजूद है. कैंट थाना,सिविल लाइन थाना और धूमनगंज थाने की फोर्स मौके पर तैनात है.
गौरतलब है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने अतीक अहमद और उनके करीबियों की अवैध संपत्तियों को गिराना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शनिवार को अतीक के करीबी रिश्तेदार इमरान के सिविल लाइंस इलाके में करोड़ों रुपये की नजूल की जमीन पर कब्जे वाली बिल्डिंग को जेसीबी से ध्वस्त किया गया.
अतीक के साढ़ू इमरान के कब्जे वाली बिल्डिंग को जेसीबी से ध्वस्त किया गया. प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो भूमाफियाओं के खिलाफ इस तरह की और कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि यूपी के मऊ में मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण को प्रशासन ने ढहा दिया था. ग्रीनलैंड की ज़मीन पर बने अवैध स्लॉटर हाउस को प्रशासन ने गिरवा दिया.