ये है स्पेसिफिकेशन HUAWEI MATE 20 X स्मार्टफोन है 5G तकनीक से लैस

चीन में Huawei ने हाल ही में अपने पहले 5G स्मार्टफोन Mate 20 X (5G) लॉन्च को लेकर डिटेल्स दी हैं. HeGang, Huawei मोबाइल फोन डिवीजन के हेड ने कमर्शियल इस्तेमाल के लिए कंपनी के पहले 5G मोबाइल फोन को पेश किया है. इस फोन का नाम Huawei Mate 20 X (5G) है. इसे Shenzhen, साऊथ चीन Guandong प्रोविंस, 26 जुलाई 2019 को लॉन्चिंग सेरेमनी में पेश किया गया है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

हाल में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है. डिवाइस की कीमत CNY6,199 ($900/€810) है. डिवाइस फिलहाल VMall पर प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है. इसकी सेल आने वाली महीने में 16 अगस्त से शुरू होगी.

Mate 20 X (5G) और पिछले साल लॉन्च हुए Mate 20 X में ज्यादा फर्क नहीं है. Mate 20 X में 6GB/128GB रैम और स्टोरेज के साथ 5000mAh बैटरी के साथ 22.5W फास्ट चार्जिंग दी गई है. 5G वर्जन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. इसमें 4200mAh बैटरी के साथ 40W चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com