मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोत का कहना है कि कोराेना वायरस को लेकर राज्य सरकार अलर्ट पर है। लोगाें को बीमारी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

मीडिया से बातचीत करते हुए तरुण भनोत का कहना है कि कोरोना वायरस देश में तेजी से फैल रहा है जो चिंता की बात है। इसको लेकर एमपी सरकार अलर्ट पर है।
मंत्री के अनुसार अभी तक एमपी में कोई पाजिटिव मरीज प्रदेश में नही मिला है। एक संदिग्ध मरीज इंदौर में मिला है जिसका समुचित उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एमपी में बी संक्रमण का खतरा हो सकता है। यही कारण है कि इसको जन आंदोलन बनाने की जरुरत है। जिससे लोग इसके प्रति जागरुक हो।
इसी के साथ ही उन्होने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कैंद्र सरकार से हमे एडवाइजरी तो जारी की है लेकिन कोई अन्य मदद कैंद्र हमारी नही कर रहा है।
मैं केंद्र से निवेदन करना चाहता हूं कि प्रदेश में स्क्रीनिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा किट प्रदेश को उपलब्ध कराये जिससे प्रदेश के ग्रामीण इलाको में भी कोरोना की रोकथाम के लिए काम किया जा सके।
वही एमपी में सियासी घटना क्रम पर उन्होंने कहा कि विपक्ष ने एक बार भी कोरोना वायरस को लेकर चिंता तक नहीं जाहिर की। ये समय राजनीति का नही बल्कि सभी को एक साथ रहकर कोरोना से लड़ने का है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal