यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इसके पहले सीएम योगी ने मंत्रियों से कहा है कि वह सदन में पूरी तैयारी के साथ आएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले विधानमंडल के मानसून सत्र में सभी मंत्री पूरी तैयारी के साथ आएं ताकि विपक्ष को करारा जवाब दिया जा सके। विधायकों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब संतुष्ट करने वाले होने चाहिए। विपक्ष के सदस्यों के अधिक से अधिक सवालों का तथ्यपरक जवाब दिया जाए। उन्होंने सदन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी विधायकों से चर्चा में भाग लेने को कहा। वह रविवार को भाजपा विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
सीएम ने कहा कि सभी विधायक विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा में शामिल हों। इस दौरान वह अपने क्षेत्र में विकास से संबंधित योजनाओं का खाका भी पेश करें। इससे जनता में भी उनके प्रति अच्छा संदेश जाएगा। इस विषय पर सदन में 24 घंटे से अधिक समय चर्चा की जानी है। यह देश और प्रदेश की प्रगति का आधार बनेगी, लिहाजा प्रत्येक सदस्य की मौजूदगी और सक्रियता आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि सदन की उच्च गरिमा और मर्यादा को बनाए रखते हुए गंभीर चर्चा को आगे बढ़ाने से लोकतंत्र के प्रति आमजन की आस्था बढ़ती है। प्रदेश सरकार राज्य के विकास एवं जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। इस अवसर पर दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत तमाम मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal