यूपी में दिल्ली मॉडल राजनीति की शुरुआत जिला पंचायत चुनाव से होगी : कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम

शाहजहांपुर। आम आदमी पार्टी (आप) जिला पंचायत के चुनाव में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएगी। बुधवार को दोपहर जनपद के एक दिवसीय दौरे पर आए दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रदेश के चुनाव पर्यवेक्षक राजेंद्र पाल गौतम ने बहादुरगंज के एक मैरिज लॉन में चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

उन्होंने जिला पंचायत के संभावित प्रत्याशियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से सीधा संवाद करके जिले की राजनीतिक हलचल का जायजा लिया और चुनाव की हवा भांपने की कोशिश की। साथ ही कार्यकर्ताओं ओर समर्थकों को चुनाव अभियान में जुटने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक को विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपी।

बाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजेंद्र पाल ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए पार्टी सभी वार्डों से साफ छवि के प्रत्याशियों को खड़ा करके प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिल्ली मॉडल राजनीति की शुरुआत जिला पंचायत के चुनाव से होगी और राजनीतिक बदलाव दिखने पर जनता के सभी वर्गों का पार्टी को अपनत्व मिलने लगेगा। इससे पूर्व, चुनाव पर्यवेक्षक का निगोही रोड स्थित जनपद की सीमा पर जोरदार स्वागत किया गया।

बैठक में आप के जिला महासचिव जेबी सिंह, संजय राठौर, ऐनुल हक, जगदीश पटेल, राजीव कुमार सिंह, रिजवान खां, हरजीत सिंह, शुक्ला सिंह, गजेंद्र शर्मा, सच्चिदानंद बाजपेयी, राजाराम,विमल गोयल, लीलाधर, यूनुस अली आदि मौजूद रहे। संवाद

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com