उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जसराना थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर खुटियाना में एक पिता ने अपनी बेटी की नृशंस हत्या कर डाली।

कुल्हाड़ी से काटकर की गई हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को हिरासत में लिया है। वहीं हत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार सुबह जसराना के गांव सलेमपुर खुटियाना में पिता ने अपनी पुत्री की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या। जब इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। गांव सलेमपुर खुटियाना में पूजा पुत्री हरवंश का रक्तरंजित शव घर में मिला। कुल्हाड़ी से हत्या करने के बाद पिता ने खुद पुलिस को फोन कर सूचना दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal