पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की लखनऊ के गोमती नगर के विभूति खंड इलाके में 2 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति कुर्क कर ली। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश गैंगस्टर्स और असामाजिक क्रियाकलाप (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत दिवंगत पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी द्वारा अवैध रूप से अर्जित किए गए लखनऊ के चेल्सी टॉवर स्थित फ्लैट को मंगलवार को कुर्क कर लिया गया।
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की 2 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि अफशां अंसारी ने यह संपत्ति ‘फ्लूम पेट्रोमैक्स प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम से गिरोह बनाकर खरीदी थी। पुलिस ने बताया कि जब्त की गई इस संपत्ति का बाजार मूल्य 2 करोड़ रुपए आंका गया है। अफशां अंसारी फिलहाल फरार है।
28 मार्च 2024 को हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की 28 मार्च 2024 को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मजिस्ट्रियल जांच में माफिया से नेता बने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत की वजह हार्ट अटैक पाई गई थी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
