आगरा के मलपुरा में बालिका की हत्या के आरोपी को किशोर गृह में भेजा गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह 2 महीने से बालिका के पीछे पड़ा था। दिवाली पर 500 रुपये का लालच देकर अपने पास बुलाया था। इसके बाद दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर हत्या कर फरार हो गया।
आरोपी किशोर ने स्वीकार की हत्या
31 अक्तूबर शाम को मलपुरा क्षेत्र की 8 साल की बालिका लापता हो गई थी। 1 नवंबर को उसका शव दक्षिणी बाईपास पर झाड़ियों में मिला था। पुलिस ने गांव के ही एक 16 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया। उसने बालिका की हत्या करना कबूल किया था। पुलिस पूछताछ में बताया कि दो महीने पहले उसने बालिका को युवक के साथ देखा था। इस पर वह बालिका को रुपये देकर अपने जाल में फंसाना चाहता था। इसके लिए कभी 10 तो कभी 5 रुपये देकर बुलाता था।
दिवाली की रात बुलाया
दिवाली पर बालिका को 500 रुपये का लालच देकर नहर किनारे झाड़ियों में बुलाया था। वह बालिका को दबोचने का प्रयास करने लगा। यह देख उसने शोर मचा दिया। इस पर उसने मुंह दबा दिया और उसकी माैत हो गई। इसके बाद कूड़े में पड़ी पॉलिथीन उसके मुंह में भर दी। फिर बोरा लेकर आया। किशोर सीसीटीवी फुटेज में अपनी शर्ट में प्लास्टिक का बोरा दबाकर ले जाता दिखा था।
पुलिस ने बरामद की चप्पल
बाद में साफी के एक टुकड़े से उसका मुंह बांध दिया। बालिका की पहचान ना हो सके, इसके लिए उसके कपड़े उतार दिए। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चप्पल बरामद की हैं। आरोपी ने कपड़े नहर में फेंक दिए थे। इस कारण पुलिस को नहीं मिल सके। पुलिस ने मंगलवार को बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया, जहां से उसे किशोर गृह भेज दिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal