उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उन्हें न तो पुलिस का डर और न ही किसी बड़े अधिकारियों का. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मथुरा में बदमाश डिप्टी कलेक्टर के आवास पर जाकर उनको धमकी देते हैं.
मथुरा में तैनात डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय के आवास पर जाकर बदमाशों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी है. धमकी की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया. राजीव उपाध्याय ने इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी और एसएसपी को दी.
इस घटना पर डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय का कहना है कि उनके आवास पर एक गाड़ी में सवार होकर आए कुछ लोगों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी है. इस संबंध में डीएम और एसएसपी को पत्र लिखा गया गया. जिलाधिकारी ने गनर उपलब्ध कराने को कहा है.
वहीं इस मामले में एसपी सिटी उदय शंकर सिंह का कहना है कि शुक्रवार रात डिप्टी कलेक्टर को धमकी देने का मामला सामने आया, जिसके बाद आज शिकायत दर्ज की गई. एसपी सिटी ने कहा कि मामले की जांच जारी है.
डिप्टी कलेक्टर ने शुक्रवार को घटना के संबंध में डीएम को पत्र लिखा. राजीव उपाध्याय ने लिखा कि अभी रात 9.20 बजे मेरे सरकारी आवास के बाहर गाड़ी पर सवार होकर 4 बदमाश आए. उन्होंने सुरक्षागार्ड से पूछा कि डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय इसी में रहता है. बदमाशों ने देख लेने की धमकी है. धमकी देकर बदमाश गाड़ी से फरार हो गए.