कृषि कानून के मसले पर किसानों के आंदोलन के साथ-साथ अब विपक्ष भी जमीन पर उतरकर सरकार को घेर रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज एक बार फिर उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगी और किसान महापंचायत में हिस्सा लेंगी. प्रियंका सोमवार को पश्चिमी यूपी के बिजनौर में होंगी. पिछले कुछ दिनों में ही प्रियंका का ये दूसरा पश्चिमी यूपी का दौरा होगा.
बिजनौर के चांदपुर में होने वाली किसानों की महापंचायत को प्रियंका गांधी वाड्रा संबोधित करेंगी. कांग्रेस पार्टी की ओर से कृषि कानूनों के खिलाफ ‘जय जवान, जय किसान’ कैंपेन की शुरुआत की जा रही है. कोशिश है कि इस कैंपेन के जरिए यूपी के करीब 27 जिलों में अपनी बात को फैलाया जाए.
बीते दिनों जब प्रियंका गांधी ने सहारनपुर का दौरा किया था और यहां किसान महापंचायत को संबोधित किया था. वो भी कांग्रेस के इसी कैंपेन का हिस्सा था.
आपको बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में किसानों के आंदोलन के सहारे कांग्रेस की ओर से खुद को खड़ा करने की कोशिश की जा रही है. पहले सहारनपुर में किसान महापंचायत, फिर मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज का दौरा, प्रियंका गांधी अब यूपी में काफी एक्टिव हो गई हैं.