उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए एनकाउंटर में 8 पुलिसवालों को मारने के आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश की पुलिस राज्य का चप्पा-चप्पा छान रही है, साथ ही अन्य इलाकों में भी उसकी तलाश की कोशिशें तेज़ हो गई हैं.

पिछले 24 घंटे में विकास दुबे के गैंग पर पुलिस ने दबिश करने की कोशिश में कई कदम उठाए हैं. फिर चाहे उसके साथी को ढेर कर देना हो या फिर मदद करने वालों की गिरफ्तारी.
उत्तर प्रदेश के ही हमीरपुर में पुलिस ने विकास दुबे के दाहिने हाथ माने जाने वाले अमर दुबे का काम तमाम कर दिया. हमीरपुर के मौदहा में यूपी STF, पुलिस और अमर दुबे के बीच एनकाउंटर हुआ, जिसमें अमर दुबे ढेर कर दिया गया. अमर दुबे को विकास का राइट हैंड माना जाता है और कई अपराधों में ये उसका साथी रह चुका है.
8 पुलिसवालों को मारने वाले विकास दुबे की तलाश हर ओर तेज़ हो गई है. यूपी पुलिस और यूपी एसटीएफ की कई टीमें इस गैंगस्टर की तलाश कर रही हैं.
सिर्फ प्रदेश ही नहीं कई अन्य राज्यों में उसकी तलाश हो रही है, इसी कड़ी में मंगलवार शाम को हरियाणा के फरीदाबाद में छापेमारी हुई.
खबर थी कि यहां के ही एक होटल में विकास दुबे छुपा हुआ है. विकास दुबे तो यहां हत्थे नहीं चढ़ा, लेकिन उसका साथी कुछ हथियारों के साथ धरा गया.
विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस जोर आजमाइश कर रही है, इसके साथ ही उसके साथियों को पकड़ने का काम भी जारी है.
बीते दिन कानपुर पुलिस ने विकास दुबे की बहू, पड़ोसी और नौकरानी को गिरफ्तार किया. आरोप है कि इन तीनों ने विकास दुबे को भगाने में उसकी मदद की थी. साथ ही ये ही उसको पुलिस की लोकेशन की जानकारी दे रहे थे.
गौरतलब है कि कानपुर पुलिस की टीम विकास दुबे और उसके गैंग की दबिश करने पहुंची थी, लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस पर हमला कर दिया गया था.
विकास दुबे और उसके साथियों की गोलीबारी में 8 पुलिसवाले शहीद हो गए थे. इसके बाद से ही विकास दुबे फरार है. और तब से अबतक पुलिस को उसकी तलाश है. विकास दुबे तो नहीं मिला, लेकिन उसके साथ देने वाले पुलिसवालों पर एक्शन शुरू हो गया है और दर्जनों पुलिसवालों को लाइन हाजिर किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal